Published On : Mon, Jan 16th, 2017

Video: …जब धूं-धूं कर जल उठी कार, चालक मामूली रुप से ज़ख़्मी

Advertisement

नागपुर: वीडियो में जो जलती हुई कार आप देख रहे हैं, यह नागपुर के अजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिशरण चौक के जयभीम नगर की गली नंबर एक के मुहाने पर पार्क थी। कार मालिक प्रीतम वानखेड़े सुबह 9.30 बजे जैसे ही अपना वाहन शुरु करने की कोशिश करते हैं, कार का काँच तड़ककर फूटता है और प्रीतम के चेहरे में कई जगह घुस जाता है। शार्ट-सर्किट की वजह से कार में आग लग जाती है और देखते ही देखते धूं-धूं कर कार जलने लगती है। स्थनीय लोग दौड़ते हैं, चालक सीट पर बैठे प्रीतम वानखेड़े को तुरंत बाहर निकालते हैं। कुछ लोग कार की आग बुझाने में जुट जाते हैं, कुछ लोग अगल-बगल खड़ी कारों को जलती कार से दूर हटाने लगते हैं और कोई फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन कर देता है।

लोगबाग जब तक आग पर काबू पाते दमकल विभाग की गाड़ी आ जाती है और फिर नागरिकों और प्रशासन की मुस्तैदी से एक हादसे को बड़े हादसे में तब्दील होने से बचा लिया जाता है।

जलने वाली कार का नंबर है एमएच 31 डीके 7433 और कार स्वामी प्रीतम वानखेड़े घायल अवस्था में मेडिकल चौक के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।