Published On : Wed, Sep 4th, 2019

भारत क्रीड़ा मंडल में कैंसर स्क्रीनिंग व रक्तदान शिविर 8 को

नागपुर: भारत क्रीड़ा मंडल के अंतर्गत श्री सार्वजनिक बाल गणेशोत्सव मंडल, जूना गाड़ी खाना, महल में मन्नतपूर्ति गणेश के पंडाल में रविवार, 8 सितंबर को सुबह 9 बजे एचसीजी एनसीएचआरआई द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग और रक्तदान शिविर जीवन ज्योति ब्लड बैंक की ओर से होगा।

मंगलवार, 10 सितंबर को शाम 7 बजे भारत क्रीड़ा महिला मंडल द्वारा 101 थालियों की महाआरती व छप्पन भोग का आयोजन होगा। बुधवार, 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से हवन महायज्ञ होगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद रखा गया है।

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ज्ञात हो कि यहां राजस्थान के श्री श्याम दरबार की अनुपम झांकी बनाई गई है. इस अवसर पर भक्तांें से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है.

Advertisement
Advertisement