Published On : Tue, Jan 24th, 2017

रेलवे स्टेशन पर कुछ भी संदिग्ध दिखे तो 182 पर फोन करें

Advertisement


नागपुर:
 मंगलवार को आर.पी.एफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व मे आर.पी.एफ. थाना नागपुर के निरिक्षक वी.एन. वानखेडे और थाने के अन्य अधिकारीयों व जवानों ने गणतंत्र दिवस के पहले नागपुर रेल्वे स्टेशन पर सतर्कता व जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के जरिए रेल परिसर तथा ट्रेन में मिलने वाले लावारिस व संदिग्ध सामानों से सावधान रहने के लिये पोस्टरों और लाउड स्पीकर के जरिए एलान कर लोगों को सतर्क किया। कहा गया कि रेल परिसर अथवा ट्रेन में यदि कोई बैग या वस्तु लावारिस व संदिग्ध हालत में दिखाई देती है, जिस पर कोई अपना मालिकाना हक नहीं जता रहा हो तो, तुरन्त इस की सूचना आर.पी.एफ हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन कर या किसी वर्दीधारी अथवा रेल कर्मचारी को दे। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।