केक काटकर मनाई गर्जना जनक्रांति संगठन ने आंबेडकर जयंती
नागपुर: गर्जना जनक्रांति संगठन की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती के अवसर पर संविधान चौक पर स्थित बाबासाहेब स्मारक के सामने केक काटा गया. संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना भोयर ने बाबासाहेब के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान संगठन के अथर्व शेंडे, मीनाक्षी दराडे, मनीषा मेश्राम, कौशलया धडाडे, नानू हाडके, ज्योति मेश्राम, सिद्दार्थ मेश्राम, सुजाता ठाकुर, सुनीता गेडाम, उषा हाडके, सुशीला गेडाम,चंदा मेश्राम,समेत संघटन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.