Published On : Sat, Jan 10th, 2015

अकोला : सर्राफ पिता-पुत्र को लूटा

Advertisement


अकोला।
वाशिम जिले की अमानवाडी से घर लौट रहे सर्राफ व्यवसायी पिता-पुत्र के पास से अज्ञात चोरों ने चांदी के गहने तथा नकद समेत कुल 24 हजार का माल लूट लिया. साथ ही उनकी दुपहिया भी चुराकर ले गए. यह घटना बार्शिटाकली तहसील के ग्राम साखरविरा के समीप बुधवार को हुई. ग्राम कोथली खुर्द निवासी तथा धाबा में सर्राफ का व्यवसाय करनेवाले भागवत मनोहर लकडे बुधवार को मालेगाव तहसील के अमानवाडी में अपनी दुकान लगाने जाते है.

बुधवार की शाम बाजार से लौटते समय तीन अज्ञात चोरों ने उनका पीछा कर उन्हें जान से मारने की धकी दी एवं उनके पास से 11 हजार रूपए के चांदी के 10 कंगन के जोड, 4 हजार की 20 बिछिया के जोड, चार हजार की 25 पायल के जोड, नकद 5 हजार, मोबाइल एवं 20 हजार की दुपहिया ऐसा कुल 44 हजार का माल लूट लिया. लकडे की फरियाद पर बार्शिटाकली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि की धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया. इस दौरान चोरों द्वारा चुराई गई दुपहिया अमानवाडी परिसर से पुलिस ने जब्त की.

Representational pic

Representational pic