उपसभापति भारिप के निलेश दीपके
खामगांव (बुलढाणा)। यहां के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति, उपसभापति पद के लिए गुरुवार को हुआ था. इसमें कांग्रेस के संतोष टाले को सभापति पद पर चुना गया है. जबकि उपसभापति पद पर भारिप के निलेश दीपके को चुना गया.
जिले की सबसे बड़ी बाजार समिति के नाम से पहचाने जाने वाली खामगांव कृउबास चुनाव में काटे की टक्कर हुई. इसमें कांग्रेस, भारिप और राकां प्रणीत आघाडी ने 18 में से 15 जगह पर अपनी जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 11 तथा भारिप ने 4 जगह जीत हासिल की. जिससे सभापति पद कांग्रेस को और उपसभापती पद भारिप को मिला. स्थानिंय कृउबास सभागृह में तहसीलदार आकाश लिगाडे और सचिव भिसे की उपस्थिति में सभापति व उपसभापति का चयन हुआ. इस दौरान कांग्रेस और भारिप के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी.
Advertisement










