Published On : Fri, Jul 17th, 2015

बुलढाणा (खामगांव) : जादू टोने से नागरिकों में दहशत

Black magic  (1)
खामगांव (बुलढाणा)।
स्थानीय किसन नगर के नागरिकों के मकान के सामने अज्ञात लोगों ने जादू टोने की सामग्री रखकर पूजा करने की घटना घटी. इससे इस क्षेत्र नागरिकों में दहशत निर्माण हुई है. उक्त प्रकार अमावस्या और पुर्णिमा के दिन हमेशा होता है. ऐसा निवासियों का कहना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अमावस्या की रात किसन नगर के कुछ नागरिकों के घर के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने काली गुड़िया को हल्दी-सिंदूर, दिया-अगरबत्ती, हरी चुडिया, नींबू और आटे के पुतले की पूजा की. उक्त कार्य विशिष्ठ परिवारों के मकानों के सामने किये गए. इसमें पटवारी, पुलिस अधिकारी और ग्रापं चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों का समावेश है.

Black magic  (2)
उक्त प्रकार जान बुझकर अंधश्रद्धा और नागरिकों में दहशत पैदा करने के उद्देश से किया होगा, ऐसी नागरिकों में चर्चा है. इस घटना से महिलाओं में डर का वातावरण फैला है. पुलिस इसकी ओर ध्यान दे और कार्रवाई करें ऐसी मांग उठ रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement