Published On : Mon, Sep 18th, 2017

खापरी मेट्रो स्टेशन तक दौडा बुलंद

Advertisement


नागपुर
: महा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मिहान से खापरी मेट्रो स्टेशन तक रेल पटरी की जाचं का कार्य प्रारंभ किया गया. तांत्रिकी मापदंडों पर खापरी स्टेशन तक की जाचं पडताल के दौरान सभी पहलु खरे उतरे। न्यू एयरपोर्ट स्टेशन तक तकनिकी जांच पड़ताल की जा रही है। बिछाई गई रेल पटरी की जांच करने के लिए, बुलंद को पटरी पर दौड़ाया गया।

मिहान मेट्रो डेपो से लेकर खापरी तक सोमवार को दोपहर बाद पटरी की जाचं करने के लिए “बुलंद में सवार वरिष्ठ सीपीएम (रोलिंग स्टॉक) जनक कुमार गर्ग, अतिरिक्त सीपीएम (ट्रॅक) रवी कुमार तथा वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (डिपो) साई शरण दीक्षित ने ट्रॅक का अवलोकन किया। परीक्षण के दौरान ट्रॅक सभी मापदंड पर सही पाई गई।


जाचं पड़ताल के दौरान गिट्टी और पांत का भी बारिकी से निरीक्षण किया गया। “बुलंद” के माध्यम से पटरी जाचं होने के बाद अब मेट्रो रेल दौड़ाने की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक दौर में मिहान से न्यू एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन संचालित होगी।

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement