नागपुर: बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी की ओर से टोल नाकों पर 18 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ाने के विरोध में आंदोलन किया गया। भंडारा रोड स्थित मौदा तहसील के माथनी टोल नाके पर यह आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में कई बीआरएसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी भी की गई। बीआरएसपी के प्रदेश संयोजक दशरथ मड़ावी ने अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले महाराष्ट्र राज्य को टोलमुक्त करने का वादा किया था। लेकिन दो वर्ष बीतने पर भी भाजपा सरकार वादे पूरे तो नहीं कर सकी बल्कि टोल पर 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी। यह सरासर अन्याय है।
इस प्रदर्शन में डॉ.रमेश जनबंधु, रमेश पाटील, राजू झोड़े, छाया कुरुटकर, अहमद कादर, डॉ.शीतल नाईक, संजय गाढ़वे, पंजाबराव मेश्राम, डॉ.विनोद रंगारी, ईश्वर कड़बे, प्रणिता दहाटे, मंगला पाटील, प्रदेश महासचिव राजेश बोरकर, प्रदेश सचिव शरद वंजारी, संजय मगर, डॉ.महेंद्र गणवीर मौजुद थे। बीआरएसपी की ओर से मौदा के तहसीलदार के मार्फ़त मुख्यमंत्री को एक निवेदन भी सौंपा गया।