नागपुर: राम नवमी के अवसर पर श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर से निकाले जाने वाले श्री राम, माता जानकी व भ्राता लक्ष्मण के सुंदर रथ व अन्य सभी झांकियांे का ब्राम्हण सेना फाउंडेशन की ओर से सीताबर्डी पहुंचने पर गुलाब की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में चना वितरण किया गया। जिसका लाभ असंख्य श्रद्धालुओं ने उठाया। परिसर जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर ब्राम्हण सेना अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, महिला अध्यक्ष जयमाला तिवारी, नगरसेविका उज्वला शर्मा, त्रिलोकनाथ सिधरा, ज्योति अवस्थी, नेहा पुरोहा, राहुल पांडे, दीपक तिवारी, सुषमा मिश्रा, सीमा अनिल तिवारी, विकास ढिमोले, मनीषा पाठक, विजय मोघे, नीतू नायक, प्रीति त्रिवेदी, प्रवीण पांडे, अनिरुद्ध पांडे, प्रतीक त्रिवेदी, रानू तिवारी, डा. रश्मि शुक्ला, गौरव मिश्रा, ब्यूटी मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अरविंद अवस्थी, रानू त्रिवेदी, प्रकाश शर्मा, सागर तिवारी, भूवनेश त्रिपाठी, श्री तिवारी, आरती नरेंद्र पांडे, वेदांती त्रिपाठी, अनुराधा पांडे, बद्री तिवारी, आशीष पांडे, अंजू पांडे, स्मिता दुबे, सहित बड़ी संख्या में समाज के नागरिक उपस्थित थे।