Published On : Tue, Oct 12th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

मां भारती का सपूत शहिद नायक भूषण सतई के पुण्य स्मरण में रक्तदान शिविर संपन्न

Advertisement

नवरात्रि के पावन पर्व पर कोरोना के साये में दो वर्षों नवरात्रि उत्सव नहीं हो पा रहा उसके चलते मॉ सरस्वती चॅरिटेबल ट्रस्ट एव नवरात्र उस्सव मंडल द्वारा हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया
68 युवाओं तथा 2 महिला द्वारा रक्तदान किया

काटोल- मॉ सरस्वती चाॅरिटेबल ट्रस्ट काटोल तथा नवरात्र उत्सव मंडल सरस्वती नगर काटोल के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भारती लाल शहीद नायक भुषण सतई के स्मृती में व कोरोना के तिसरी लहर को देखते हुए रक्त की कम न हो व दूसरी लहर में संपूर्ण देश सहीत काटोल शहर में बडे पैमाने अपने नजदीकी मित्रों व रिस्तेदारो को खोना पड़ा यह हमने अपने आँखों से देखा है उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया था

Gold Rate
20 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,200/-
Gold 22 KT ₹ 1,22,900 /-
Silver/Kg ₹ 2,03,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिसे लोगों नवरात्रि उपवास होने के बावजूद अच्छा प्रतिसाद दिया जो सरस्वती माता मंदीर महाद्वार पर 12 अक्तूबर के सुबह 10-00बजे काटोल शहर की प्रथम नागरिक नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर नगरसेवीका वनिता रेवतकर डॉ सचिन चिचे मंडल के सभी सदस्य की उपस्थिति में दिप प्रज्वलित सुरवात की गई जिसमें निलेश नासरे तथा आखिर का रकतदाता जगदीश पालीवाल इन्होंने रक्तदान किया जो शाम पांच बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।

आयोजन समीती द्वारा बताया गया की, वैश्विक महामारी कोविड 19के आगामी तिसरी लहर के संम्भावना के चलते काटोल के(68 ) युवांओने एव युवतियों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपना योगदान दिया ।

इस आयोजन के सफलतार्थ मंडल के सभी सदस्य ने सहयोग दिया।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement