नवरात्रि के पावन पर्व पर कोरोना के साये में दो वर्षों नवरात्रि उत्सव नहीं हो पा रहा उसके चलते मॉ सरस्वती चॅरिटेबल ट्रस्ट एव नवरात्र उस्सव मंडल द्वारा हर वर्ष की तरहा इस वर्ष भी रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया
68 युवाओं तथा 2 महिला द्वारा रक्तदान किया
काटोल- मॉ सरस्वती चाॅरिटेबल ट्रस्ट काटोल तथा नवरात्र उत्सव मंडल सरस्वती नगर काटोल के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भारती लाल शहीद नायक भुषण सतई के स्मृती में व कोरोना के तिसरी लहर को देखते हुए रक्त की कम न हो व दूसरी लहर में संपूर्ण देश सहीत काटोल शहर में बडे पैमाने अपने नजदीकी मित्रों व रिस्तेदारो को खोना पड़ा यह हमने अपने आँखों से देखा है उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया था
जिसे लोगों नवरात्रि उपवास होने के बावजूद अच्छा प्रतिसाद दिया जो सरस्वती माता मंदीर महाद्वार पर 12 अक्तूबर के सुबह 10-00बजे काटोल शहर की प्रथम नागरिक नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर नगरसेवीका वनिता रेवतकर डॉ सचिन चिचे मंडल के सभी सदस्य की उपस्थिति में दिप प्रज्वलित सुरवात की गई जिसमें निलेश नासरे तथा आखिर का रकतदाता जगदीश पालीवाल इन्होंने रक्तदान किया जो शाम पांच बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।
आयोजन समीती द्वारा बताया गया की, वैश्विक महामारी कोविड 19के आगामी तिसरी लहर के संम्भावना के चलते काटोल के(68 ) युवांओने एव युवतियों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपना योगदान दिया ।
इस आयोजन के सफलतार्थ मंडल के सभी सदस्य ने सहयोग दिया।
