Published On : Wed, Sep 1st, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

दर्शनार्थियों के लिए मंदिर और दरगाह खोलने भाजपा का आंदोलन

Advertisement

नागपुर: विदर्भ महाराष्ट्र के सभी तीर्थ स्थल एवं मंदिरों और दरगाहों को खोलने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आंदोलन शुरु कर दिया गया है। हालांकि देश में विगत मार्च २०२० में वैश्वक महामारी कोरोना का बढता प्रादु्र्भाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लाकडाऊन घोषित कर दिया है। नतीजा मंदिर तीर्थस्थलों और मस्जिद सहित दरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालही भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव एवं पूर्व पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में मंदिर तीर्थस्थलों और दरगाहों तथा मस्ज़िदों को खोलने की मांगों को लेकर आंदोलन शुरु किया गया है।

जिसमें कोराडी के श्रीमहालक्ष्मी देवस्थान तीर्थ स्थल खोलने के लिए किए आंदोलन में प्रमुख्य रुप से विधायक टेकचंद सावरकर ‌, नगराध्यक्ष राजेश रंगारी,अनील निधान,योगेश बाडीभस्मे ‌सहित सैकड़ों महिलाओं और पुरुष भाजपा पदाधिकारीयों एवं मंदिर परिसर के दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।