पुराना कापसी में मासूम बच्चों के साथ बुजुर्ग महिलाओं से मारपीट
अकोला। बिहार, उत्तरप्रदेश में होने वाली घटनोओं से भी बदतर कृति अकोला पुलिस ने की है. पुराना कामसी में बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं को निर्ममता से मारपीट करने का आदेश देने वाले अधिकारियों को निलंबित किया जाए अन्यथा जनता को साथ लेकर भाजपा रास्ते पर उतरेगी, ऐसी चेतावनी सांसद संजय धोत्रे, विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक रणधीर सावरकर, तेजराव थोरात, जिप सदस्य संतोष वाकोड ने राज्य शासन को भेजे ज्ञापन में दी है.
ग्रीष्म के दिनों में ग्रामीण अंचल में मनोरंजन करने के लिए बीती रात वरिष्ठ नागरिक विभिन्न खेल खेल रहे थे. कापसी परिवार में अकोला पुलिस ने पहुंचकर पुराना कापसी के छह माह के मासूम के साथ 88 वर्ष के बुजुर्ग और मातृशक्ति पर लाठी से बुरी तरह से प्रहार किए. घर में घुसकर वाहनों की तोडफोड कर शासकीय अधिकार का गैरकानूनी इस्मेमाल किया गया. कापसी मारपीट मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए. अन्यथा रास्ते पर उतरने की चेतावनी भाजपा ने दी. इस घटना में चार वर्षीय ओम मानवतकर सहित छह माह की शृति येवले को भी पुलिस द्वारा पीटा गया.
Representational Pic