Published On : Thu, Feb 9th, 2017

भाजपा के बागियों पर गिरी निलंबन की गाज

Advertisement
BJP

Representational Pic


नागपुर:
नागपुर महानगर पालिका चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले 54 कार्यकर्ता और नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बागियों के निष्काषन का फैसला पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बीजेपी के शहराध्यक्ष सुधाकर कोहले ने गुरुवार को इस फ़ैसले की अधिकृत घोषणा की। इन सभी बागियों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। निलंबित नेताओं में मौजूदा नगरसेवक भी शामिल हैं। मौजूदा नगरसेवक अनिल धावड़े, विशाखा मैंद, अनिता वानखेड़े, पूर्व नगरसेवक बाबा मैंद के साथ 54 लोगों पर निलंबन की गाज गिरी है।

प्रभाग के अनुसार निलंबितों के नाम इस प्रकार हैं

प्रभाग 1 – सुधीर जांभुलकर, खेमराज दमाहे, नितिन नागदेवते, मूलचंद शंभरगड़े
प्रभाग 2 – उमेश मेंढे
प्रभाग 3 – अशोक शेरिकुंजाम, अनिता वानखेड़े, सुलोचना कोवे
प्रभाग 4 – दुर्गा पाटिल
प्रभाग 5 – कमलेश धारने, देवराव देवधरे, सुरेखा जांगिरवार, शोभा पटेल, जयश्री ढाले
प्रभाग 7 -ज्योति जनबन्धु, प्रवीण पाटिल, रामकुमार गुप्ता, रामदास गुड़धे, रवि मस्के, प्रज्ञा अमरीष ढोरे, बाला पुरोहित
प्रभाग 11 – नामदेव भोरकर
प्रभाग 12 – शिवपाल सिंह, जत्रानेश्वर साव, उषा आदगाले, पिंकू वाडके
प्रभाग 13 – श्यामराव सोनकर
प्रभाग -15 -प्रसन्ना पातुरकर, पंकज पटेल, डॉ विशाखा जोशी, विशाखा मैंद
प्रभाग 18 – वैशाली उदापुरकर, किरण फटिंग
प्रभाग 19 -सुनील श्रीवास, श्रीपाद रिसालदार
प्रभाग 20 – राजेंद्र धकाते, भास्कर पराते, विशाल लोरेकर, गिरधारी निमजे
प्रभाग 21 -विलास पराते
प्रभाग 26 – शिरीष पुरोहित
प्रभाग 27 -वीना कुकड़े, चंदा धोटे
प्रभाग 29 -मंजूषा भांबुलकर, आशीष मोहिते, लता मडावी
प्रभाग 30 -संगीता बनाफर, जीवन रामटेके, शैलेश घोंगे
प्रभाग 32 -मालती मामिडवार
प्रभाग 34-अनिता साखरकर