Published On : Sun, Oct 19th, 2014

बुलढाणा : जिले के 7 विधानसभा सीटों में से 3 भाजपा की झोली में, कांग्रेस-शिवसेना के खाते में 2-2 सींटे

Advertisement


मुख्य पार्टियों के दिग्गज नेताओं को मिली पटखनी

Buldhana Vijayi rally
बुलढाणा।
बुलढाणा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम में सर्वाधिक सीटें भाजपा को मिली तथा शिवसेना और कांग्रेस को बराबरी की सीटें मिली. इनमे मलकापुर, जलगांव जामोद और खामगांव क्षेत्रों से भाजपा के चैनसुख संचेती , डॉ संजय कुटे और आकाश फुंडकर विजयी हुए तथा बुलढाणा से हर्षवर्धन सपकाल, चिखली से राहुल बोंद्रे, मेहकर से डॉ संजय रायमूलकर और सिंदखेडराजा से डॉ शशिकांत खेडेकर ने अपनी जीत दर्ज कराई. इस चुनाव में जिलें के 5 लांख 40 हजार 638 पुरुष मतदाता तथा 4 लांख 66 हजार 3 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की. जिले में 53.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र में 1लाख 62 हजार 545 मतदाताओं का 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस के हर्षवर्धन सपकाल 11 हजार 661 मतोंसे विजयी हुए. दूसरे स्थान पर रहे मनसे उम्मीदवार संजय गायकवाड़ को 35 हजार 324 वोट मिले तथा विजयी उम्मीदवार सपकाल को 46 हजार 985 वोट मिले. शिवसेना के विगत विधायक विजयराज शिंदे जबरदस्त पटखनी खाते हुए चौथे स्थान पर खिसक गए.

Buldhana Vijayi rally
मेहकर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के डॉ. संजय रायमूलकर ने 80 हजार 356 वोट लेकर चुनावी प्रतिस्पर्धी कांग्रेस के लक्ष्मण घुमरे को 35 हजार 935 वोटों से पराजित किया और लगातार दूसरी बार चुनावी बाजी जीती. वि. डॉ. संजय रायमूलकर की शानदार रैली निकाली गई. इस दौरान विगत नगर अध्यक्ष संजय जाधव, तालुकाप्रमुख सुरेश वालूकर, बबन तुपे, एड सुरेश वानखेड़े, शहर प्रमुख जयचंद बठिंया, माधव जाधव, दिलिप देशमुख, भास्कर राउत, रमेश देशमुख, समाधान साबले, राजेंद्र गाडेकर, भुजंग रहाटे, भूषण घोड़े, आशीष रहाटे तथा बहुतांश शिवसैनिकों की उपस्थिति थी. डॉ. रायमूलकर ने सांसद प्रताप जाधव के घर जाकर उनका आशीष लिया.

Buldhana Vijayi rally
चिखली क्षेत्र के मतदाताओं ने विकास के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार राहुल बोंद्रे को 61 हजार 518 वोट देकर लगातार दूसरी बार चयन किया. भाजपा के सुरेशअप्पा खबूतरे 47 हजार 520 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. विधायक बोंद्रे को मतदाताओं ने “कहो दिल से.…राहुलभाउ फिरसे” कहते हुए 14 हजार 61 मतों से विजयी बनाया.

मातृतीर्थ सिंदखेडराजा विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना उम्मीदवार डॉ. शशिकांत खेडेकर ने 64 हजार 203 वोट लेकर भाजपा उम्मीदवार डॉ. गणेश मानटे को 18 हजार 854 वोटों से पराजित करते हुए मातृतीर्थ पर भगवा फहराया. दूसरे स्थान पर रहे मानटे को 45 हजार 349 वोट पड़े.
Buldhana Vijayi rally
Buldhana Vijayi rally