Published On : Tue, Feb 10th, 2015

तलेगांव : कार-दुपहिया में टक्कर, 1 मृत, 1 जख्मी

Advertisement

Car Accident  (1)
तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर चिस्तुर चौफली पर कार और दुपहिया में जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में एक की मौत वहीं एक जख्मी हो गया. यह घटना 9 फरवरी रात 10:30 बजे के करीब हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवसा से चिस्तुर मार्ग शीरपुर (बोडे) की ओर जा रही दुपहिया एम.एच.32-एक्स-9538 ने नागपुर से अमरावती जा रही एम.एच.-27- ए.के.-1613 कार (हुंडई वेरणा) को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें दुपहिया चालक नंदू मनोहर भुजादडे (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठा महेंद्र मारोतराव वायरे (23) गंभीर जख्मी हो गया. दोनों शिरपुर निवासी है. जख्मी को आर्वी उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया.

तलेगांव पुलिस ने कार चालक मुकेश वसंत गोधनकर, अमरावती के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों वाहन जप्त किए है.

Bike  Accident  (2)

Advertisement