Advertisement
पटना: बिहार के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने अपने कर्मचारियों से उनकी वर्जिनिटी और निजी जीवन से जुड़े कई अटपटे सवाल पूछे गए हैं। दरअसल, पटना के आईजीआईएमएस कॉलेज में अपने कर्मचारियों के मैरिटियल डिक्लेरेशन फॉर्म में पूछा गया कि क्या आप वर्जिन हैं?
इसके साथ ही डिक्लेरेशन फॉर्म यह सवाल भी पूछा गया कि अगर आप विवाहित है तो आपकी कितनी पत्नियां है। इस फॉर्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कई कर्मचारियों ने ऐसी जानकारियां मांगने को गलत माना है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है।