Published On : Sun, Sep 10th, 2017

शादी से पहले सेक्स को लेकर भूमि पेडणेकर ने कही बड़ी बात

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर इन दिनों सक्सेस का मज़ा लूट रहीं हैं. भूमि ने 2015 में फिल्म ‘दम लगा के हैशा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. दो साल अपने फैन्स को लंबा इंतज़ार करवाने के बाद भूमि दो धमाकेदार फिल्म लेकर लौटी. उनकी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अपनी तीनो फिल्मों में भूमि ने एक खुले विचारों वाली लड़की का किरदार निभाया है. दिलचस्प बात ये है कि वो असल ज़िन्दगी में भी बहुत खुले विचारों वाली ही हैं.

हाल ही में एक इवेंट पर पहुंची भूमि पेडणेकर ने शादी के पहले सेक्स को लेकर खुलकर बातें की और अपने विचार रखे. भूमि ने कहा कि आज कल बंद दरवाजे के पीछे सब ये करते हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है. प्री मैरिटल सेक्स को हम छुपा कर करते हैं. हमने इसका हौवा बना कर रखा हुआ है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भूमि ने ये भी कहा कि किसी भी रिश्ते की कामयाबी सिर्फ इमोशन या फीलिंग से नहीं होती. हर परफेक्ट रिश्ता 50 प्रतिशत इमोशनल और 50 प्रतिशत फिजिकल होता है.

बता दें, भूमि, सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगी. उम्मीद करते हैं वो एक बार फिर अपने रोल से आज की महिलाओं को प्रेरित करें.

Advertisement
Advertisement