नागपुर: भू-अभिलेख विभाग में ग्रुप सी पोस्ट ग्रुप 4 (लैंड सर्वेयर एवं क्लर्क) संवर्ग के रिक्त पदों को सीधी सेवा के माध्यम से भरने हेतु दिनांक 9 दिसंबर, 2021 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। इसके अनुसार उम्मीदवारों ने 9 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं। आवेदकों को तब विभाग द्वारा 28 फरवरी से 13 मार्च, 2022 तक स्क्रूटनी आवेदन भरने का अवसर दिया गया था।
स्क्रूटनी प्रोसेस में आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है और भूमि अभिलेख विभाग में ग्रुप सी पदों के लिए प्रवेश नियमानुसार विज्ञापन में उल्लिखित योग्यता के अलावा अन्य योग्यता के संबंध में प्रमाण पत्र अपलोड किये जाते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के शासनादेश दिनांक 4 मई 2022 के अनुसार महाराष्ट्र के विभिन्न केन्द्रों पर आईबीपीएस कंपनी के माध्यम से 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के विभागवार कार्यक्रम और उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र के बारे में विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://mahabhumi.gov.in) पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और एडमिट कार्ड पर निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार द्वारा दिए गए समय पर परीक्षा में शामिल होना होगा।
परीक्षा पैटर्न के संबंध में विस्तृत सूचना पुस्तिका विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी 14 नवंबर 2022 से विभाग की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, भू-अभिलेख विभाग के जिला अधीक्षक जीबी डबेराव ने सूचित किया है।