Published On : Tue, Nov 1st, 2016

भोपाल एनकाउंटर: दिग्विजय ने उठाए सवाल, बीजेपी ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

Advertisement
File Pic

File Pic

 

भोपाल: भोपाल एनकाउंटर पर मचा राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा ‘सिर्फ मुस्लिम ही जेल तोड़कर क्‍यों भागते हैं’ कहकर एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने के बाद अब बीजेपी ने सोनिया गांधी से जवाब मांगा है। बीजेपी ने सोनिया से पूछा है कि दिग्विजय जो कह रहे हैं, क्‍या वह कांग्रेस पार्टी की लाइन है। इससे पहले मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने वालों को निशाने पर लिया था और उन पर छिछली राजनीति करने का आरोप लगाया था।

बीजेपी ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब
बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय के बयान पर पूछा, ‘मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं क्‍या वह कांग्रेस पार्टी की लाइन है? इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे और तब सोनिया गांधी को कहना पड़ा था कि यह कांग्रेस पार्टी की लाइन नहीं है। राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सभी लोगों को एकसुर में बोलना चाहिए।’

‘सिर्फ मुस्लिम ही जेल तोड़कर क्‍यों भागते हैं’
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए इसकी जांच कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की थी। उन्‍होंने सवाल उठाया था, ‘सिर्फ मुसलमान ही जेल तोड़कर क्‍यों भागते हैं, हिंदू क्‍यों नहीं? राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस मामले में जरूर जांच करनी चाहिए और कोर्ट को निगरानी करनी चाहिए। साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर क्‍या दिक्‍कत है कि सिर्फ मुसलमान ही जेल से भागते हैं।’

शिवराज ने लिया था आड़े हाथ
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने वालों को आड़े हाथ लिया था और नेताओं पर छिछली राजनीति करने का आरोप लगाया था। शिवराज ने कहा था, ‘मेरे मन में तकलीफ है। लेकिन पता नहीं राजनीति कैसी हो गई है। हमारे देश के कुछ नेताओं को शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती है। इस मसले पर वोट बैंक की घटिया राजनीति की जा रही है।’