नागपुर। बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में परिसर में प्राचीन शिव मंदिर व दक्षिण भारतीय (तेलगु) समाज के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर कोरोना नियमों का पालन कर पारंपरिक पद्धति से उत्सव मनाया गया।
पोगल उत्सव से पहले भोगी जलाकर उत्सव की शुरुवात की जाती है। मकर संक्रान्ति से सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होना शुरू हो जाता है।
मंदिर परिसर में सुबह 6 बजे दक्षिण भारतीय समाज के मनीष नायडू व कविता नायडू ने भोगी की पूजा कर भोगी जलाई। इस अवसर पर प्रकाशराव (गुंडुराव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली प्रमुखता से उपस्थित थे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement