मोहपा (नागपुर)। शहर में पिछले एक महीने से ग्राहकों को सिलैण्डर लिए मारामारी करना पड़ रहा है. बुकिंग ऑफिस में नंबर लगाने के बाद दी गई तारीख को सिलैण्डर नहीं दी जा रही है. एक महिला 15 दिनों से 3-4 बार एजेंसी की गाड़ी आने के बाद भी उसे सिलैण्डर नहीं दी जा रही है. कलमेश्वर तालुका के अशोक गैस एंड डोमेस्टिक अप्लायंस भारत गैस की एजेंसी मिलिंद श्यामकुमार के पास पूरे तालुका में वितरण की जवाबदारी है. मोहपा में सिलैण्डर आपूर्ति अनूप यावलकर को दी गई है. मगर नियमित आपूर्ति नहीं की जाती है. आम नागरिकों को असुविधा होने से एजेंसी अन्य को देकर उचित व्यवस्था करने की मांग की जा रही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement