Published On : Wed, Jun 17th, 2015

भद्रावती : शिवसेना के विविध पदों पर नई नियुक्तियां

Bhadrawati shivsena
भद्रावती (चंद्रपुर)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर भद्रावती वरोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, लोकसभा क्षेत्र प्रमुख बालूभाऊ धानोरकर के नेतृत्व में शिवसेना के नवनियुक्त जिलाप्रमुख अनिलभाऊ धानोरकर ने शिवसेना के भद्रावती तालुका में विविध पदों पर नियुक्तियां की.

युवासेना कोंढा विभाग प्रमुख पद पर प्रदीप काशीनाथ गोर, घोडपेठ विभाग प्रमुख गंगाधर पुंडलिक गेडाम, शिवसेना उपविभाग कोच्ची प्रमुख पद हनुमान सुदाम बड़की, देउड़वाड़ा शिवसेना उपविभाग प्रमुख बालू मत्ते, अनुसूचित जाती, पिछड़ी जाती विभाग के उपतालुका प्रमुख पद पर बंडू नारायण वादेकर समेत आदि की नियुक्तियां की गई.

सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत शिवसेना चंद्रपुर जिला प्रमुख अनिलभाऊ धनोरकर ने भगवा दुप्पटा देकर शिवसेना को अपने-अपने क्षेत्र मे मजबूत करने का आवाहन किया. इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख भास्कर ताजने, न.प उपाध्क्ष प्रफुल चटकी, उपतालुका प्रमुख सुनील मोरे, सचिन फताले की प्रमुख उपस्थिति थी.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement