Published On : Sat, Dec 17th, 2016

बैतूल-नागपुर हाइवे पर विस्फोटक से भरा ट्रक पलटा

Advertisement

truck-with-wispotak

बैतूल: जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बैतूल- नागपुर हाइवे पर ग्राम परतापुर के समीप रात करीब 9 बजे विस्फोटक से भरा ट्रक पलट गया। इस ट्रक में बड़ी मात्रा में जिलेटिन की छड़ के अलावा अन्य विस्फोटक भरा हुआ है। ट्रक नागपुर से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन आमला को घटना की जानकारी दी जिसके बाद एयरफोर्स से पहुंचे अफसरों ने ट्रक में रखे विस्फोटक से सम्बंधित दस्तावेजों की पड़ताल की। ट्रक में भरे विस्फोटक में ब्लास्ट होने की आशंका से हाइवे पर् वाहनों की आवाजाही बन्द करा दी गई थी।

मौके पर फॉयर ब्रिगेड को तैनात किया गया है और ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। एयर फोर्स स्टेशन आमला से पहुंचे एक्सपर्ट ने बताया कि ट्रक में भरा विस्फोटक अत्यंत ज्वलनशील नही है। इसमें विस्फोट होने का खतरा नही है। एसडीओपी ज्योति उमठ ने बताया कि हाइवे पर् अब ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। होशंगाबाद से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।