नागपुर: 2022 में 80 फीट चौड़ी मॉडल कमर्शियल कॉरिडोर के रूप में लॉन्च हुई बेसा–पिपला रोड आज भी अधूरी और बेहद खराब हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे, झुके हुए बिजली के खंभे, उड़ती धूल और भारी ट्रैफिक ने लोगों का रोज़मर्रा का जीवन मुश्किल बना दिया है।
हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद नागरिकों में गुस्सा और बढ़ गया है। लोगों का आरोप है कि जहां प्राइवेट डेवलपमेंट—जूडियो, मैकडॉनल्ड्स, एएम सिनेमा, डी-मार्ट और कई पॉश टाउनशिप—तेज़ी से खड़े हो रहे हैं, वहीं सरकारी सड़क कार्य सालों से रेंग रहा है।
नागपुर टुडे की ग्राउंड रिपोर्ट में रिपोर्टर राधिका गुप्ता ने मौके पर जाकर हालात देखे और सक्रिय युवा नागरिक शशांक गट्टेवार से बात की। गट्टेवार ने सवाल उठाया कि इतना टैक्स और रेवेन्यू इसी क्षेत्र से मिलने के बावजूद भी बुनियादी सड़क निर्माण समय पर क्यों नहीं हो पाया।
नागरिक अब प्रशासन से साफ और समयबद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पूरा ग्राउंड रिपोर्ट वीडियो देखें—मौके की वास्तविक तस्वीर।










