Advertisement
आवेदन की अवधि 15 से 30 सितंबर तक
नागपुर: चालू वित्तीय वर्ष के लिए जिला वार्षिक योजना के माध्यम से उपलब्ध अनुदान से जिला परिषद के पशुपालन विभाग के माध्यम से पारधी समुदाय के हितग्राहियों को बकरी समूहों का वितरण किया जा रहा है।
इच्छुक लाभार्थी संबंधित पंचायत समिति एवं उसके अंतर्गत उल्लिखित गांवों में नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें, यह आवाहन जिला प्रशासन ने किया है। आवेदन पत्र समस्त पंचायत समिति एवं पशु चिकित्सालय में उपलब्ध है।
आवेदन भरने की अवधि 15 से 30 सितंबर तक है। स्कीम में हिंगना, शेषनगर येरणगांव, किन्ही भंसोली, असोली, सावंगी, इसासानी गोंडखैरि, कलमेश्वर, चिंचभवन मांडवी, पंचमुशापार, डोंगरगांव, नारखेड़, उमठा, उमरेड, राजुरवाड़ी गरडापार, चांपा वरद के गांव के पारधी समुदाय के लाभार्थी शामिल हैं।