Published On : Fri, Oct 10th, 2014

कोराडी : पदयात्रा की, लोगों से मिले बावनकुले

Advertisement

MLA Bawankule rally
कोराडी (नागपुर) 
भाजपा, बरिएमं, रिपाई आठवले युती के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने गोन्हीसिन-बहादुरा क्षेत्र में करीब दर्जन भर इलाकों में घूम-घूमकर करीब 10 किलोमीटर की पदयात्रा की. उनके साथ जिला परिषद शुभांगी गायधने, नरेंद्र नांदुरकर, उपसरपंच राजकुमार वंजारी, भोला कुरलकर, ग्राम पंचायत सदस्य दिलीप चापेकर, शोभा शेले, वंदना निकुरे, पुंडलिक ठाकरे, अजगर अली, गीता पराते, पुष्पा पांडे आदि कार्यकर्ता भी थे.

बावनकुले ने आज गोन्हीसिन-बहादुरा क्षेत्र के विनोबा भावे नगर, न्यू शंकरनगर, पवनपुत्रनगर, विट्ठलनगर, गारगोटी, तुलजापुर, जयहिंदनगर, शिरङीनगर, बहादुरा-श्रीरामनगर, न्यू शंकरनगर व बहादुरा गांव में पदयात्रा की और अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 सालों से लगातार 16 घंटे काम कर रहे हैं.

इस दौरे के बाद बावनकुले ने मिहान क्षेत्र के तेल्हारा, दहेगांव, खापरी (रे), जामठा, नागपुर (ग्रामीण) क्षेत्रों का भी दौरा किया. उन्होंने कामठी ग्रामीण क्षेत्रों के शिरपुर, घोरपड, धारगांव, हुडकेश्वर-नरसाला इलाकों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. इस दौरे में उनके साथ शेखर खंदाडे, प्रशांत नांदुरकर, हरिभाऊ पारवे, पवन गेडाम, तुलसीराम खंदाडे, चेतन खंदाडे, रोहित आंबटकर, राहुल ढोक, अनिल खंदाडे, दिलीप गांजनकर, मेजर तागडे, नरेंद्र आंबटकर, राधेश्याम खंदाडे सहित ढेर सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement