Published On : Wed, Mar 21st, 2018

बनवारीलाल पुरोहित आगामी शुक्रवार 23 को चेंबर में

Advertisement


नागपुर: विदर्भ के व्यापारियों की अग्रणी संस्था “नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स” द्वारा आगामी 23 मार्च को शाम 7.30 बजे चेंबर प्रांगण में महामहिम राज्यपाल बनवारीलालजी पुरोहित का स्नेहल सत्कार किया जायेगा, उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल ने तमिलनाडू के राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार व्यापारियों के बीच आने की सहमती प्रदान की है, जिससे विदर्भ के व्यापारियों में हर्ष की लहर है। चेंबर के अध्यक्ष हेमंत गांधी, सचिव संजय के. अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने विदर्भ के व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों, चेंबर के कार्यकारणी सदस्यों, विशेष आमंत्रितों, सभी पूर्व अध्यक्षों से मार्मिक अपील की है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement