Published On : Wed, Mar 25th, 2015

अकोला : प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का 10 क्विंटल स्टाक बरामद, 1 लाख जुर्माना

Carry bags
अकोला। महानगर पालिका स्थानीय संस्था कर वसूली दल की ओर से मनपा के क्षेत्र में संस्थाओं का निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान मंगलवार को स्थानीय किराणा बाजार स्थित हरिओम  पैकेजिंग इस प्रतिष्ठान की जांच की गई. जिसमें खरीदी के अनुसार स्थानीय संस्था करों की अदायगी में कभी उजागर होने के कारण स्थानीय संस्था कर वसूली विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. प्रतिष्ठान में  50 माईक्रान से कम साईज के प्लास्टिक कैरी बैग का 10 क्विंटल 38 किलो का स्टाक जब्त किया गया जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने 1 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया. बकाया संस्था कर के रूप में  सम्बधित प्रतिष्ठान से 1 लाख रूपया कर वसूला गया. यह कार्रवाई मनपा आयुक्त सोमनाथ शेटे के आदेशानुसार मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी के मार्गदर्शन में स्थानीय संस्था कर जांच दल की ओर से की गई.

इस आर्थिक वर्ष में वसूली का लक्ष्य मनपा प्राप्त कर रही है. जिसके लिए प्रतिदिन स्थानीय संस्था करों की अदायगी के लिए शहर के प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है. खरीदी के दस्तावेजों व की गई  अदायगी में अंतर पाया जाने पर वसूली विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. मनपा की ओर से यह जानकारी दी गई है. मनपा की ओर से स्थानीय संस्था कर अधिकारी दिलीप जाधव, गजानन मुर्तलकर, सुनील माल्टे, संतोष नायडू, वसूली निरीक्षक उमेश सटवाले, संतोष सुर्यवंशी, देवेंद्र भोजने, गणेश टाले, विष्णु राठोड, मंगेश जाधव, राजू मिसुरकार, शंकर शर्मा आदि के दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पूर्व  जोन में यह इलाका आने के कारण सहायक स्वास्थ््य अधिकारी सुरेश पुंड, पूर्व जोन नियंत्रक अधिकारी संजय खोसे, काजी, नितिन नागलकर, रूपेश मिश्रा, किरण खंडारे, अब्दुल सलीम, प्रवीण खांबोरकर आदि ने कार्रवाई में सहभाग दिया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above