Published On : Mon, Nov 17th, 2014

कन्हान : द्वितीय पुण्यतिथि पर बालासाहब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पण की गई

Advertisement

Second death Aniversary of Balasahaeb thakre in kanhan
कन्हान (नागपुर)। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना के पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, जि.प. उपाध्यक्ष शरद डोनेकर की उपस्थिती में बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण की गई. पूर्व सांसद प्रकाश जाधव ने अपने भाषण में कहा कि, शिवसेना प्रमुख ने किये कार्य, अपने विचार तथा उनके द्वारा प्रमुख रूप से महाराष्ट्र को एकत्रीकरण के कार्यों की स्तुति की गई.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से तालुका प्रमुख महेंद्र भुरे, पूर्व सभापति करुणा आष्टानकर, पूर्व उपसभापति गोलु गजभिये, पूर्व जिप सदस्य अंबादास खंडारे, भूषण निंबालकर, युवा सेना के सतीश मालवी, पत्रकार राहटे, रुपेश सातपुते सहित तथा सैकड़ो कार्यकर्ता इस समारोह में उपस्थित थे.

Second death Aniversary of Balasahaeb thakre in kanhan prakash jadhav

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement