Published On : Mon, May 25th, 2015

बाभुलगांव : दरगाह की दानपेटी उड़ाई


बाभुलगांव (यवतमाल)।
तहसील के ग्राम सावर में हजरत फाजल खां बाबा की दरगाह से किसी ने दानपेटी उड़ा ली। यह घटना शनिवार को प्रकाश में आई. दानपेटी में नगद के अलावा सोने-चांदी के आभूषण भी होने की जानकारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजल खां बाबा के दरबार में राज्यभर से नागरिक दर्शन के लिए आते हैं. हर वर्ष वार्षिक संदल का भी आयोजन होता है. राज्यभर से आए श्रद्धालु दानपेटी में नगद तथा मूल्यवान वस्तुएं भेंट स्वरूप डालते है. वर्ष में एक बार संदल निकलने से एक दिन पूर्व दानपेटी को खोला जाता है. संग्रहित राशि से संपूर्ण धार्मिक आयोजन होते हैं. शुक्रवार की देर रात चोर दानपेटी को उठाकर ले गए. दानपेटी आठ लोगों से भी न उठ सके इतनी वजनी होने की जानकारी है. नगद के अलावा आभूषण भी थे.

representational Pic

representational Pic

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement