अकोला। अकोट ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले अंबोडा निवासी अजय शिवाजी इंगले ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी दीक्षा अजय इंगले आटो रिक्शा क्रमांक एमएच-30 सी-7897 से महाला से अंबोडा की ओर जा रही थी.
इस दौरान सुबह 11 बजे तेज गति दौड रहा आटो पलटने के कारण दीक्षा की दुर्घटना में मौत हो गई. इस शिकायत पर आटो चालक कमरू शहा नसराइल शहा के खिलाफ धारा 279, 304 तथा मोटर वाहन अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच उपनिरीक्षक देशमुख कर रहे हैं.

File pic
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement