नागपुर – जरीपटका इलाके में दिनदहाड़े एक साथ तीन एटीएम तोड़े गए. पिछले एक सप्ताह में एटीएम में सेंध की यह छटवीं घटना है. एटीएम को
गैस कटर से बिना किसी आवाज के साथ तोड़ा जाता है. इसके बाद एटीएम लूट लिया जाता है. एक साथ तीन एटीएम में सेंध लगाए जाने के पीछे किसी खतरनाक गिरोह के सक्रिय होने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Published On :
Tue, Jun 26th, 2018
By Nagpur Today
दिन दहाड़े जरीपटका में एक साथ तीन एटीएम में लगाई सेंध
Advertisement