Published On : Tue, Jan 20th, 2015

चंद्रपुर : रिश्वतखोर सहायक आयुक्त रंगेहाथ पकड़ाया

Advertisement

Gulab Gore Bribe
चंद्रपुर।
किराणा दुकान के लायसन्स नूतनीकरण करने के लिए अन्न व औषध प्रशासन कार्यालय, चंद्रपुर के सहायक आयुक्त गुलाब बाबाराव गोरे (52) को एसीबी ने 1000 रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरदबोचा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरयादी का मौजा मुल में किराणा दुकान है. किराणा दुकान के लायसन्स की अवधी ख़त्म होने से लायसन्स के नूतनीकरण के लिए फरयादी ने अन्न व औषध प्रशासन कार्यालय, चंद्रपूर में अर्जी पेश की थी. इस संदर्भ में यहां के सहाय्यक आयुक्त गुलाब बाबाराव गोरे फरयादी को मिला. उसने उक्त लायसन्स तैयार करके देने के लिए 3000 रूपये रिश्वत की मांग की तथा 2000 रूपये उसी समय स्वीकारे. बकाया 1000 रूपये बाद में लाकर दे अन्यथा लायसन्स नुतनिकरण नहीं होगा ऐसा फरयादी को बताया. फरयादी ने इसकी शिकायत अॅन्टी करप्शन ब्युरो चंद्रपुर से की. शिकायत के आधार पर मंगलवार को अॅन्टी करप्शन ब्युरो ने जाल बिछाकर आरोपी सहाय्यक आयुक्त गुलाब बाबाराव गोरे को 1000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धरदबोचा तथा उसके खिलाफ रामनगर पो.स्टे. चंद्रपुर में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कायदा 1988 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 july 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver/Kg 1,08,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above