Published On : Mon, Mar 11th, 2019

देश समेत जिले में भी लगी आचार संहिता, नहीं होंगे नए भूमिपूजन उद्घाटन : जिलाधिकारी मुदगल

Advertisement

नागपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकक रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीख़ों और कार्यक्रम की घोषणा कर दी. जिसके बाद आज नागपुर के जिलाधिकारी अश्विन मुदगल ने पत्र परिषद लेकर आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी जानकारियां देते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के चुनावों के तारीख बताने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है.

नागपुर जिले के 2 लोकसभा क्षेत्र, नागपुर और रामटेक, के साथ काटोल विधानसभा का उपचुनाव एकसाथ पहले चरण में 11 अप्रैल को होने जा रहा है. आज से जिला चुनाव आयोग को रोजाना रिपोर्टिंग शुरू हो जाएगी. इस चुनाव में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी. – 15 मार्च तक मतदाता पंजीयन/ सुधार के लिए अंतिम मोहलत दी गई है.
– आचार संहिता के मद्देनजर सभी संबंधित विभागों को पालन करने का निर्देश दे दिया गया है.
– दोनों लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 34000 प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष कर्मी कार्यरत होंगे,इसके अलावा 6000 कर्मी रिजर्व रखे गए हैं. – इस आचार संहिता के दौरान कोई भूमिपूजन,कोन शिला,नए प्रकल्पों की घोषणा नहीं कर सकता है. जो हो चुके हैं, उन्हें ढंकने का निर्देश दिया जा चुका हैं.
– जिनके पास वोटर कार्ड नहीं हैं, वैसे मतदाताओं के लिए 11 पर्याय खोले गए हैं
– पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक – पोस्ट ऑफिस पासबुक,शासकीय कार्ड,स्मार्ट कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,विधायक – सांसद द्वारा जारी पहचान पत्र,आधार कार्ड आदि के आधार पर मतदान की अनुमति दी जाएंगी.

– सम्पूर्ण जिले में चुनावी कार्यों सह संबंधित मामले की निगरानी के लिए 24 फ्लाइंग स्क्वाड होंगे,प्रत्येक दस्ते में 5-5 सदस्य होंगे. – मनपा व जिलापरिषद को उनके उनके क्षेत्रों में लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग निर्मूलन के आदेश दे दिए गए हैं.
– जिला चुनाव अधिकारी के अधीनस्थ एमसीएम कमिटी प्रचार प्रसार ,सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नज़र रखेंगी।यह समिति पेड न्यूज पर भी निगरानी रखेगी.

-समिति में सोशल मीडिया विशेषज्ञ भी हैं, जो शिकायतों का निपटारा करेंगे. – जिले से लगे मध्यप्रदेश के जिले सिवनी- छिंदवाड़ा से आवाजाही मामले पर एक समिति,जिला पुलिस,उत्पादन शुल्क विभाग निगरानी रखेगी.
– सम्पूर्ण जिले में कुल 6111 विविपैड का उपयोग किया जायेगा. प्रत्येक वोट के लिए अधिकतम समय 20 सेकंड तय किया गया,इस आधार पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 या फिर 1400 मतदाता मतदान कर सकेंगे. – चुनाव संबंधी शिकायतें एनवीएसपी. इन,1950 पर कॉल करके,समाधान,सी विजिल एप्प पर कर सकेंगे.

– चुनाव संबंधी जनजागरण के लिए मनपा के पंजीकृत 10,00,000 और कृषि विभाग में पंजीकृत 3 लाख नंबर से एसएमएस किया जाएगा.
– मतदान के 3 दिन पूर्व मतदाता/मतदान केंद्र का पर्चा घर घर पहुंचाया जाएगा.
– प्रत्येक विस चुनाव क्षेत्र में महिलाओ के लिए 1-1 केंद्र होंगा,जहाँ सभी कर्मी महिलाएं और मतदाता भी महिलाएं ही होगी.

मुदगल के बाद शहर पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय ने जानकारी दी कि नागपुर लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र 8 नाके बनाये गए,125 पॉइंट ऐसे तय किए गए, जहां कभी भी नाका बंदी की जा सकती है. संवेदनशील इलाकों के लिए सीआईएसएफ,सीआरपीएफ की टुकड़ी मिली है. शहर में कुल 7000 पुलिस कर्मी तैनात होंगे. चुनाव आयोग ने पुलिस विभाग के अपराध शाखा,यातायात पुलिस और विशेष शाखा को चुनाव से मुक्त रखा गया है. पत्रपरिषद में मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति शीतल उगले,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला आदि उपस्थित थे.