Published On : Wed, Feb 14th, 2018

आशीष देशमुख सहित मुआवज़े की माँग को लेकर आंदोलन करने वाले 50 किसानों पर मामला दर्ज

Advertisement

BJP-MLA-Ashish-Deshmukh

नागपुर: ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की माँग करते हुए प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार देर रात काटोल थाने में करीब 50 प्रदर्शनकारी किसानों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। जिले में फसलों को हुए नुकसान के बाद काटोल से बीजेपी विधायक आशीष देशमुख ने नागपुर-अमरावती महामार्ग पर किसानों के साथ मिलकर रास्ता रोको आंदोलन किया था। इस आंदोलन के लिए इजाज़त न लेने की वजह से उन पर और अन्य किसानों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए देशमुख ने कहाँ की इससे यह जाहिर होता है की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। नागपुर मुख्यमंत्री का जिला है उन्हें स्वयं आकर नुकसान का मुआयना कर किसानों को नुकसान भरपाई की मदत करनी चाहिए। लेकिन उल्टा अपने हक़ के लिए आवाज उठा रहे किसानों पर मामले दर्ज किये जा रहे है। कर्जमाफ़ी को 9 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इसका फायदा नहीं मिला है। लगातार नुकसान सह रहा किसान ओलावृष्टि के बाद किसानों का गुस्सा और बढ़ चूका है।

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की माँग करते हुए आशीष देशमुख किसानों के साथ बुधवार से काटोल एसडीओ कार्यालय के बाहर धारणा आंदोलन पर बैठे है। इस दौरान उन्होंने किसानों के प्रश्नो पर सरकार को आड़ेहाँथो लिया। देशमुख के मुताबिक जब तक खुद मुख्यमंत्री जिले का दौरा कर मुआवज़े का ऐलान नहीं करते प्रदर्शन जारी रहेगा।