Published On : Mon, Jan 21st, 2019

चंद्रपुर के वरोरा में ट्रक से पुलिस कर्मी को कुचलने वाले दो आरोपी नागपुर के कामठी से गिरफ़्तार

चंद्रपुर/नागपुर: चंद्रपुर में पुलिस कर्मी पर ट्रक चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार देने वाले दो आरोपियों को नागपुर के कामठी से गिरफ्तार किया गया। पुलिसकर्मी की मौत मवेशियों की अवैध तस्करी से जुडी हुई है। रविवार देर रात पुलिस कर्मी का नाम प्रकाश मेश्राम ने चंद्रपुर नागपुर महामार्ग के खाम्बाला चेक पोस्ट पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर रहे ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर ट्रक चढ़ा दिया। इस मामले में पुलिस ने कामठी निवासी दो आरोपियों इम्तियाज अहमद फय्याज 19, मोहम्मद रजा अब्दुल जब्बार कुरैशी 19 को गिरफ्तार किया है। कामठी मवेशियों कीअवैध तस्करी का अड्डा है यह बात पहले भी सामने आ चुकी है। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ महेश्वर रेड्डी के साथ पुलिस का दल मौकाए वारदात की जगह पर पहुँचा। फ़िलहाल इस मामले की सघन तफ़्तीश चंद्रपुर जिले की वरोरा पुलिस कर रही है।

गौरतलब हो की ऑन ड्यूटी किसी पुलिस कर्मी को मौत के घाट उतारने का जिले में यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले शराब तस्करों ने एक पुलिस कर्मी को रौंद दिया था।जिले के नागभीड़ थाने के अधिकारी छत्रपति चिड़े अपनी टीम के साथ शराब तस्करों का वाहन पकड़ने गए थे, जहां शराब तस्करों ने वाहन से पुलिस कर्मी को कुचल दिया था कुछ दिन पूर्व ही नागपुर में अवैध रेत तस्करों ने तहसील दार को वाहन से रौंदने का प्रयास किया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement