Published On : Wed, Apr 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

वन्यजीव संरक्षण के लिए ‘समृद्धि’ महामार्ग पर व्यवस्था

Advertisement

– 350 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।

नागपुर – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के नाम से मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर अंडर-ओवर बाईपास का निर्माण कर रहे हैं.इसके लिए 350 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त बाईपास क्षेत्रों को जंगल का रूप देने के लिए जंगल के पाए जाने वाले पेड़ लगाए गए हैं। सड़क पर वन्यजीवों के आने से किसी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि को रोकने के लिए महामार्ग प्राधिकरण ने उक्त प्रयोजन किया हैं।

पशुओं को आवाजाही के लिए अंधेरे से बचाव हेतु सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जाएगी ताकि हाईवे के मेट्रो से गुजरते समय वे अंधेरे से बाधित न हों। ध्वनि प्रदुषण प्रणाली को खड़ा करते समय जंगल में व्यापक वृक्षों, झाड़ियों और लताओं का उपयोग किया जाएगा।

वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था इस तरह से स्थापित की जाएगी कि जब वन्य जीव समृद्धि हाईवे क्षेत्र, भूमिगत, ऊपरी सड़क से गुजर रहे हों, तब वे वाहनों के शोर से परेशान न हों। अभयारण्य के कई हिस्सों में बांधों के बैकवाटर में पानी भर गया है। ऐसे वाटरशेड हाईवे के नीचे आएंगे। ऐसी जगहों पर ‘स्प्रेड रॉक्स’ उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वन्यजीव बिना किसी रुकावट के अपने रोजमर्रा के काम कर सके।अब तक वन्य क्षेत्रों में हाईवे पार करते समय बाघ समेत कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है।

सड़क के दोनों ओर झाड़ियों का जंगल होगा। यहां बांस के पौधे भी लगाए जाएंगे। सड़क के दोनों ओर बांस के पौधे होंगे। इसलिए एमएसआरडीसी के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया है कि समृद्धि हाईवे पर्यावरण के अनुकूल और पर्यावरण के अनुकूल बनकर उभरेगा।

Advertisement
Advertisement