Published On : Mon, Feb 23rd, 2015

अमरावती : दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष, 5 घायल


इतवारा बाजार की घटना

23 hamla
अमरावती। उधारी के पैसों की बात पर सोमवार की शाम इतवारा बाजार स्थित होटल दिल्ली दरबार के पास दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष हुआ. इस खुनी संघर्ष में 5 लोग घायल हो गये, जिनमें से 2 लोगों की हालत नाजूक बताई जा रही है. घायल शे.इमरान शे.कदीर (24, गवलीपुरा), शे.शोएब शे.जाकीर (24, सेवादल नगर) तथा दूसरे गुट के मुजाहीद अहमद जमील अहमद (20), दानीश अहमद जमील अहमद (17) तथा मुजाम्मिल अहमद जमील अहमद (21) है. दोनों गुट के लोग लोहे का व्यवसाय करते है. इसी व्यवसाय में जमील अहमद से इमरान ने पैसे उधार लिये थे, लेकिन कई बार बोलने के बावजूद भी वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा था. सोमवार की शाम 7 बजे इमरान अपने मौसेरे भाई शोएब के साथ इतवारा में बैठा था, तभी दूसरे गुट के लोग वहां आये, जिन्होंने पैसे मांगे, तो इमरान ने इंकार कर दिया. इस बात से दोनों गुट के लोगों के बीच सशस्त्र  झगड़ा हो गया. तलवार, भाला व चाकु से एक दूसरे पर वार किये. सूचना पर नागपुरी गेट पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भरती किया. इमरान व शोएब की हालत नाजूक होने से उन्हें नागपुर रेफर करने के लिए डाक्टरों ने सलाह दी थी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
16Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,27,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,18,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,80,800/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above