Advertisement

अपर्णा जैन & दीपाली जैन
उमरखेड़ (यवतमाल)। स्थानीय अपर्णा जैन और दीपाली जैन ने एक माह का अत्यंत कठिन व्रत पूर्ण किया है. इस व्रत के दौरान पूरे एक महीने तक केवल पानी पीकर ही रहना होता है. इस दौरान भोजन ग्रहण नहीं किया जाता. कल राजस्थानी भवन में इन उपवासों का पचखान होगा, जिसमें धर्म प्रेमी माणिकचंद जैन इन उपवासों का महत्व बताएंगे.
इस तरह के उपवास सामान्य तौर पर साधु-साध्वियां ही करती हैं. मगर बिना किसी मार्गदर्शन के महज दादाजी माणिकचंद जैन की प्रेरणा से दोनों ने यह कठिन उपवास किया. दीपाली जैन से 33 दिन और अपर्णा ने 31 दिनों तक यह उपवास किया. इस परिवार के सदस्य पिछले दो-तीन सालों से संवत्सरी पर्व में आत्मसमाधान व आत्मकल्याण के लिए यह उपवास करते हैं.