Published On : Mon, Apr 17th, 2017

मनपा स्थायी समिति की बैठक में विषय की अधूरी जानकारी हुई अस्विकार

Advertisement


नागपुर:
मनपा की स्थाई समिति की दूसरी बैठक मंगलवार 17 मई को ली गई। इस बैठक में विधि विभाग से जुड़ी विषय की अधूरी जानकारी समिति के सामने प्रस्तुत करने की वजह से समिति अध्यक्ष संदीप जाधव ने बिना चर्चा किए ही उसे वापिस भेज दिया। साथ ही निर्देश दिया कि सम्पूर्ण कागजात व पूर्ण जानकारी के साथ अगली बैठक में पूरी जानकारी प्रस्तुत किया जाए। प्रत्येक प्रकरण के हिसाब से दिए जाने वाले शुल्क के साथ मामले का ब्यौरा भी दिया जाए। पिछले 3 वर्षों में विभिन्न न्यायालयों में 1773 प्रकरण चल रहे हैं। उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनके निजी सहायक फरकासे ने दी।

मंजूर विषयों में:-
1) उत्तर नागपुर के नारी प्रभाग में कामठी रोड से आरमोर्स टावर तक 550 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स आर. बी. केवलरामनी को 3 करोड़ 55 लाख 79 हजार 987 रुपये में देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
2) शासकीय अनुदान अंतर्गत पश्चिम विधानसभा अंतर्गत प्रभाग 22 (ब) के गिट्टीखदान क्षेत्र में सुरक्षा दीवार निर्माणकार्य का ठेका मेसर्स पटेल एंड शर्मा इंफ्राटेक को 51 लाख 40 हजार 945 रुपये की मंजूरी दी गई।
3) पश्चिम विभाग के प्रभाग 10 के मोहन नगर के गणेश मंदिर से पुराना पोस्ट ऑफिस तक सड़क डामरीकरण का ठेका मेसर्स आर. एम. दयारमानी को 29 लाख 98 हजार 687 रुपये में देने की मंजूरी प्रदान की गई।
4) प्रभाग 23 में देशराज नगर से गंगा नगर तक सीमेंट सड़क के निर्माणकार्य का ठेका मेसर्स एस के चरडे को 25 लाख 84 हजार 650 रुपए की मंजूरी दी गई।
5) प्रभाग 24 अंतर्गत हज़ारी पहाड़ परिसर में गायत्री नगर कॉलोनी स्थित नाले की दीवार निर्माण का ठेका मेसर्स पटेल एंड शर्मा कंपनी को 42 लाख 6 हजार 771 रुपए में देने को मंजूरी प्रदान की गई।
6) प्रभाग 32 में क्वेटा कॉलोनी से पाटीदार भवन से देवड़िया दवाखाना तक सीमेंट सड़क निर्माण का ठेका मेसर्स आर. बी. केवलरामानी को 44 लाख 20 हजार 904 रुपए का मंजूर किया गया। यह मार्ग मात्र 19 मीटर का है।

7)  हुड़केश्वर-नरसाला में श्मशान घाट के लिए 3.27 करोड़, हुड़केश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 66 लाख रुपए, हुड़केश्वर-नरसाला में मनोरंजन मैदान विकास करने के लिए 3.67 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है, इन खर्च में मनपा की भागीदारी 20 % अर्थात 1.51 करोड़ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सूत्रों के अनुसार पालकमंत्री के दबाव में उक्त प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई है। इसके लिए मनपा प्रशासन को वर्ष 2017-18 के बजट में मनपा का शेयर का प्रावधान करना होगा।

8) प्रभाग 8 अंतर्गत 350 मीटर सड़क लंबी सड़क बोरगांव चौक से गोरेवाड़ा चुंगी नाके तक सड़क डामरीकरण के लिए मेसर्स आर. एम. दयारमानी को 49 लाख 94 हजार 190 रुपए में मंजूरी प्रदान की गई।

उक्त अधिकांश विकास कार्य गत वर्ष विधायकों को दिए गए विशेष निधि 15-15 करोड़ से किए जाने वाले हैं।