Published On : Wed, May 24th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. सभी के लिए उनके निधन की खबर को सच मानना काफी मुश्किल हो रहा है. नितेश ने कई शोज और फिल्मों में काम किया था.

फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. सभी के लिए उनके निधन की खबर को सच मानना काफी मुश्किल हो रहा है. नितेश ने कई शोज और फिल्मों में काम किया था.

एक्टर की मौत ने दिया झटका
नितेश पांडे की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं. उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक हंसता मुस्कुराता चेहरा आज उनके बीच नहीं है. पिछले 25 सालों से वो इंडियन टेलीविजन का पॉपुलर फेस थे.

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था. उन्हें अभी तक एक्टर की मौत पर भरोसा नहीं हो रहा है. अनुपमा शो के दौरान उनकी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों वेब शोज, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट पर खूब बातें किया करते थे. कुछ समय पहले ही सेट पर दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी.

नितेश ने शाहरुख संग किया था काम
1990 में थियेटर से नितेश ने अपना करियर शुरू किया था. वे कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखे थे. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था.

नितेश अपनी दमदार आवाज के लिए भी फेमस थे. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था जिसका नाम Dream castle productions था. वहां वे रेडियो शोज बनाते थे.

आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
पॉपुलर शो अनुपमा में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था. शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी. सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था. लेकिन देखिए, किसे पता था ये उनका आखिरी शो कहलाएगा. अनुपमा शो की टीम नितेश पांडे के निधन की न्यूज सुनने के बाद सदमे में हैं.

Advertisement
Advertisement