Published On : Mon, Oct 22nd, 2018

अनशन – आंदोलन करेंगे तो अन्दर कर देंगे

Advertisement

मनपा ठेकेदारों को पुलिस से मिली चेतावनी

नागपुर: मनपा ठेकेदार संघ द्वारा सैकड़ों करोड़ रुपए बकाया पाने के लिए पिछले १० दिनों से अनशन – आंदोलन जारी है. प्रशासन ने आंदोलन पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन से मदद मांगी थी. पुलिस ने ठेकेदारों को लिखित सूचना देकर जानकारी दी कि आज से अनशन – आंदोलन करेंगे तो उन्हें अन्दर कर दिया जाएगा.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संघ के सूत्रों के अनुसार पुलिस की इस चेतावनी से ठेकेदारों में नाराजी छाई हुई है और निर्णय लिया कि अनशन – आंदोलन जारी रखेंगे,नभले ही अंदर जाने की नौबत क्यों न आन पड़े. संघ के ठेकेदार वर्ग एकजुट होकर पिछले १० दिनों से ठेकेदारों का लगभग ३०० करोड़ का बकाया पाने के लिए सारे हथकंडे अपनाने के बाद अनशन आंदोलन पर उतरना पड़ा. दूसरी ओर इस आंदोलन को सत्तापक्ष अहमियत नहीं दे रहा.

आंदोलन के शुरुआत में आंदोलनकारियों ने महापौर कार्यालय के समक्ष कुछ दिन अनशन किया, भीख मांग आंदोलन किया, भीख से जमा राशि महापौर को सौंपी. इसके बाद आंदोलन मनपा आयुक्त कार्यालय के समक्ष करना शुरू किया, तब प्रशासन जागा और ठेकेदारों को आंदोलन करने से रोका.

आंदोलन बंद न करने के बाद उन्हें पुलिसिया कारवाई करने की चेतावनी दी. इसके दूसरे दिन प्रशासन आंदोलनकारियों से चर्चा करने आंदोलन स्थल पहुंचा, वह भी खोखले वादे किए. इसी बीच किसी ठेकेदार ने धार्मिक मुद्दा उठाकर बखेड़ा कर दिया जिसपर झल्ला कर प्रशासन लौट गया. पुलिसिया फतवे के बावजूद आंदोलनकारी अनशन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement