Advertisement
Representational Pic
नागपुर: दो दिनों के भीतर दो बाघों के मारे जाने की घटना ने सबको अचंभे में डाल दिया है। सावनेर तहसील में बाघिन के करंट से ेक बाघिन की मौत की घटना से वन विभाग पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि अचानक शनिवार को एक और बाघिन के मारे जाने की घटना सामने आ रही है। पेंच बाघ परियोजना के पूर्वी भाग में तुयापार कक्ष में वन मजदूरों को फायर लाइनिंग रेखा खींचने के दौरान बाघिन का शव मिला। इसकी सूचना मिलने तुरंत वनाधिकारियों को दी गई। बाघिन की उम्र काफी होने से उसके शिकार किए जाने की आशंका से इंकार किया जा रहा है। लेकिन फिर भी इसके कुछ अवयवों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।