Published On : Thu, Oct 29th, 2020

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा समाज की संस्कृति और स्वास्थ्य संपदा पर आकर्षक प्रतियोगिता

नागपुर, विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम द्वारा समाज में युवाओ में जागरूकता लाने और अपनी संस्कृति के बारे में सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए अनेक आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि पूरे देश विदेश से भारी संख्या में वीडियो प्राप्त हो रहे है जिसमे समाज के युवा अपनी बोली और संस्कृति से जुड़ रहे है जिससे उनका समाज मे सिंधी बोली को बढ़ाने का मकसद पूरा हो रहा है।।मोटवानी ने बताया इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र महिला टीम की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार द्वारा बेहद सफलता पूर्वक किया जा रहा है।डॉ मुनियार ने बताया कि उसके पूर्व विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम द्वारा नवरात्रि क्यों मनाते है

उसका महत्व प्रतियोगिता में सिंधी बोली में 2 मिनट का वीडियो बना कर भेजने में पूरे देश विदेश से जबरदस्त प्रतिसाद मिला लोगो के अनुरोध पर इस प्रतियोगिता की अंतिम तारीख एक नवम्बर तक बढ़ा दी गयी।।इसको स्पांसर किया कैलिबर के राहुल राय और मिस शिल्पा तलरेजा ने। दूसरी प्रतियोगिता में विषय था संस्कार ही हमारी पहचान संस्कृति ही संस्कृति है स्वस्था की पहिचान ।

Advertisement

डॉ मुनियार ने बताया इसको स्पांसर किया है श्रीमती सुनीता जेसवानी और मिस विद्या बाखरू ने ,इस प्रतियोगिता की अंतिम तारीख है 25 नवंबर, इन प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।समाज की इन प्रतियोगिताओं से समाज जागरूक होकर जुड़ रहा है।बच्चों और युवाओ में अपनी सिंधी बोली के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा नागपुर जिल्हे की सभी टीम का दीपावली स्नेह सम्मेलन रविवार 29 नवम्बर को सिंधु भवन वर्धमान नगर में किया जाएगा जिसमे जिन वी एस एस एस टीम ने और सदस्यो ने कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य किये गए है उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।।स्नेह मिलन में नागपुर के नवनियुक्त डी सी पी लोहित मतानी सपत्निक उपस्तिथ होंगे। अधिवक्ता श्याम देवानी ,राजश्री देवानी ,उपस्तिथ होंगे ।नागपुर टीम के अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी और महासचिव महेश ग्वालानी ने बताये नागपुर में सिंधी समाज के जिन बच्चों ने बेहतरीन उपलब्धि पायी है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।।दीपावली स्नेह मिलन में नागपुर और विदर्भ की पुरुषों और महिलाओं की पूरी टीम सहयोग प्रदान कर रही है।।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement