अमरावती। राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केडिया नगर में छह वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले युवक को दबोचकर लोगों ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं तो आरोपी को राजापेठ पुलिस को सौंप दिया. उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी नागरिकों द्वारा की गई है. घटना रविवार की रात 8:15 बजे की है.केडिया नगर निवासी 24 वर्षीय गणेशखड़ आरोपी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केडिया नगर निवासी खड़से रात 8 बजे के करीब घूम रहा था. इस दौरान उसे एक छह साल का बालक आंगन में खेलते हुए दिखाई दिया. आरोपी ने उसे बहलाकर घर बुला लिया. बच्चे को घर ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्चे के रोने की आवाज सुन कर पड़ोस में रहने वाली महिला ने आरोपी के घर में झांक कर देखा तो वह निर्वस्त्र हालत में दिखाई दिया. महिला ने तत्काल क्षेत्र के नागरिकों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसे राजापेठ पुलिस थाने में लाया. इस समय थाने में दो सौ से अधिक नागरिकों का जमावड़ा लग गया था. राजापेठ पुलिस ने गणेश उर्फ विक्की खडसे को गिरफ्तार कर लिया है. थानेदार एस.एस. भगत के मार्गदर्शन में पीएसआई पी.एस. ढोके मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी की हरकत से परेशान लोगों ने युवक को पीटते हुए पुलिस थाने लाया. इतना ही नहीं तो उसे हमेशा के लिए जेल में डालने की मांग भी की थी.

Representational Pic