रवि नगर की घटना
अमरावती। रवि नगर में रहने वाले दीपक गणेशलाल साहु के मकान में सोमवार की शाम चोरों ने सेंध लगाकर पौने 4 लाख के आभूषण उड़ा लिये. सोमवार की शाम 5.30 बजे दीपक मकान में सो रहा था, तभी किसी ने खुले दरवाजे से भीतर प्रवेश किया. यहां अलमारी से सोने का हार, सोने की पैजब, अंगुठी, चुडियां समेत 3 लाख 69 हजार 500 का माल उड़ा लिया. रात 11 बजे चोरी की बात पता चलने पर राजापेठ पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अन्सार नगर में 40 हजार उड़ाए
इसी तरह एक अन्य घटना में नागपुरी गेट के अन्सार नगर में मो.शफी मो.शरीफ के मकान से किसी ने सेंध लगाकर 40 हजार कैश उड़ा ली. किसी ने शफी के घर में पीछे के दरवाजे से भीतर प्रवेश किया. यहां अलमारी से 40 हजार की कैश चुरा ली. नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic