Published On : Mon, Jul 27th, 2015

अमरावती : प्रहार ने सरेआम जूते लगाए

Advertisement


27 Prhar..
अमरावती।
मेनन की फांसी रोकने के लिए दया याचिका करने वाले लोगों के खिलाफ सोमवार की दोपहर 3 बजे राजकमल चौक पर प्रहार संगठन ने पोस्टर पर कालिख पोतकर विरोध जताया. राम जेठमलानी, एड प्रशांत भूषण, मणीशंकर अय्यर, पी.सी.सावंत, डी.राजा, मजीद मेमन समेत अन्य लोगों के फोटो चस्पा कर पोस्टरों को कालिख पोतकर कार्यकर्ताओं ने जमकर जूते मारे. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उक्त पोस्टर को जब्त कर लिया. प्रहार कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है, तो सभी ने इसका आदर कर मानना चाहिये, ना कि उसके विरोध में दया याचिका करना, ऐसे लोगों का विरोध जरुरी है. इस समय प्रहार जिलाध्यक्ष छोटु महाराज वसु, धीरज जयस्वाल, चंदु खेडकर, रवि वाकोडे, प्रदीप चांगोले, विजय खडके, शे. अमजद समेत अन्य उपस्थित थे.