3 लूटेरों की तलाश
अमरावती। नैशनल हाइवे रोड एमआइडीसी कृष्णा मारबल के पास बजाज पल्सर सवार 3 लोगों ने एक युवक से मारपीटकर उसे लूट लिया. यह घटना बुधवार की रात 11.30 बजे हुई. महादेवखोरी के वरुन नगर निवासी चंद्रमनी हंसराज सोनोने (24) बुधवार को हीरो होन्डा से धानोरा बुजुर्ग गया था. यहां देर रात घर लौटते समय बडनेरा से कालेे रंग की पल्सर (एमएच 27 1392) सवार 3 लोगों ने उसका पिछा किया. जिसे एमआइडीसी के कृष्णा मारबल के पास गाडी खड़ाकर रोक लिया. इन लोगों ने उससे पैसे मांगे, ना देते पर उससे जबरदस्त मारपीट कर जेब से 2 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया. उसने तत्काल ही राजापेठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Representational pic