Published On : Fri, Jul 3rd, 2015

अमरावती : पूर्व पार्षद शमीम बानो समेत 2 पर एफआईआर


झुठे प्रतिज्ञापत्र पेश करने का आरोप

2 Samim Bano
अमरावती। मनपा चुनाव नामाकंन के साथ झुठा प्रमाणपत्र पेश करने के आरोप में पूर्व पार्षद शमीम बानो मो.सादीक आयडिया व स्वीकृत नगरसेवक आसिफ हुसैन के खिलाफ मनपा उपायुक्त विनायक गोविंद औगड की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज किया है. औगड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गवलीपुरा प्रभाग 26 की नगरसेविका शमीम बानो मो.सादीक आयडिया व स्वीकृत पार्षद ने मनपा चुनाव के नामांकन में जोडे गए प्रमाणपत्र झुठे थे. जिन्होंने प्रतिज्ञापत्र में संतान के बारे में झुठी जानकारी देकर मनपा को गुमराह किया. पुलिस ने उनके खिलाफ दफा 177, 181 के तहत मामला दर्ज किया.

बदले की राजनिति
बदले की राजनिती की वजह से हो रहा है. वह कांग्रेस कार्यकर्ता है. देश व राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही शहर में भी बदलाव आया है, जिसके तहत ही उक्त कार्रवाई हो रही है – (आसिफ हुसैन, पूर्व स्वीकृत पार्षद)

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement